himachal : हिमाचल के 134 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू

खबरें सुने

हिमाचल प्रदेश के 134 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में जल्द ही व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने नए स्कूलों के नामों की सूची जारी कर दी है। वोकेशनल शिक्षा देने के लिए विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित 134 शिक्षकों की आउटसोर्स आधार पर सरकार भर्ती करेगी। इन नए स्कूलों के शामिल होने से व्यावसायिक कोर्स वाले नवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूलों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है।

ये ट्रेड होंगे स्कूलों में शुरू
ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, आटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं), बीएफएसआई (वित्तीय सेवाएं और बीमा), रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स और हार्डवेयर, प्लंबर, एपीपीएआरईएल (परिधान), शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड को स्कूलों में शुरू किया जाएगा।

यह पढ़ेंःcabinet meeting : हिमाचल में 530 लेक्चरर की होगी सीधी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *