dehradun : क्रिप्टो करेंसी में मोटी कमाई का झांसा देकर युवती से ठगे 13.80 लाख – The Hill News

dehradun : क्रिप्टो करेंसी में मोटी कमाई का झांसा देकर युवती से ठगे 13.80 लाख

देहरादून। साइबर ठगों ने देहरादून की एक युवती को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 13.80 लाख रुपये ठग लिए। युवती एक वेबसाइट के जरिये शिकार बनी। वेबसाइट पर उसने पैसे विभिन्न ई-वॉलेट में जमा किए। वेबसाइट पर उस्े करोड़ों का लाभ दिखाया गया, लेकिन जब उसने रकम अपने खाते में ट्रांसफर करनी चाही तो उससे टैक्स के नाम पर और रकम जमा कराई गई। जिसे ठगों ने निकाल लिया। इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिस्पेंसरी रोड निवासी सेजल बेरी के साथ यह ठगी की वारदात हुई है। बेरी का कहना है कि उन्हें व्हॉट्सएप पर मैसेज आया था। क्रिप्टो करेंसी में निवेश की बात कही गई थी। उन्होंने सुना था कि क्रिप्टो में अच्छा खासा फायदा होता है। कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने उनसे बात की। उसने एक वेबसाइट का लिंक भेजा और क्रिप्टो में निवेश करने को कहा। उन्होंने शुरुआत में कुछ रुपये जमा कर कथित क्रिप्टो करेंसी खरीद ली।

काफी दिनों तक इस वेबसाइट पर लाभ दिखता रहा। करोड़ों रुपये का लाभ दिखा तो उन्होंने यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर करनी चाही। मगर, पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। फोन कर कहा गया कि इसके लिए टैक्स चुकाना होगा। यह रकम भारतीय करेंसी में जमा होगी। धीरे-धीरे कर सेजल बेरी से कुल 13.80 लाख रुपये जमा करा लिए गए। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह पढ़ेंःweather update : मौसम ने ली करवट, पहाड़ों में बर्फवारी, गिरा पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *