देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया यानी पीआरएसआई के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का सोमवार को भव्य तरीके से समापन हो गया। देहरादून में आयोजित इस समारोह के समापन सत्र में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अधिवेशन में देशभर से आए जनसंपर्क, संचार और मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और राष्ट्र निर्माण में संचार की भूमिका पर गहन चर्चा की।
समापन अवसर पर सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का है। ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को अधिक स्किल्ड और दक्ष बनाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने पलायन की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर और जरूरी कौशल मिल जाएं तो पलायन पर रोक लगाई जा सकती है और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिल सकता है। सुबोध उनियाल ने कहा कि जनसंचार देश को सशक्त बनाने का एक मजबूत माध्यम है और पिछले एक दशक में दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सकारात्मक और राष्ट्रहित में संवाद को आगे बढ़ाएं ताकि भारत एक मजबूत आर्थिक शक्ति बन सके।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पीआरएसआई की भूमिका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में जनसंचार की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में एक सारथी और सेतु की भूमिका निभाएं। उनका कहना था कि जब योजनाओं की सही और सटीक जानकारी जनता तक पहुंचेगी तभी उसका वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिल पाएगा।
समारोह में इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है और कंपनी का लक्ष्य कच्चे तेल के आयात को कम करना है। उन्होंने जानकारी दी कि साल 2027 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए बायो फ्यूल व सस्टेनेबल एनर्जी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने देहरादून चैप्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन अभूतपूर्व रहा। उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान जनसंचार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने सभी का स्वागत किया और घोषणा की कि पीआरएसआई की अगली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस साल 2026 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस तीन दिवसीय महाकुंभ का समापन हुआ।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड की लोक संस्कृति और विकास गाथा ने पीआरएसआई प्रदर्शनी में मोहा सबका मन