शिमला। कालका-शिमला हेरिटेज रैलवे ट्रैक पर मई से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में शिमला आने के चलते यह प्लान बनाया है। कालका और शिमला के बीच 103 सुरंगें सफर को दिलचस्प बनाती हैं। कालका-शिमला रेलमार्ग नैरोगेज लाइन है। इसमें पटरी की चौड़ाई दो फीट छह इंच है। कालका-शिमला रेललाइन के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यूनेस्को ने जुलाई 2008 में इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था। कनोह रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक आर्च गैलरी पुल 1898 में बना था। शिमला जाते यह पुल 64.76 किमी पर मौजूद है। आर्च शैली में निर्मित चार मंजिला पुल में 34 मेहराबें हैं।