उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित होटल द एमराल्ड ग्रैंड में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया यानी पीआरएसआई के 47वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के दूसरे दिन आयोजित सत्र में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तीकरण और जनसंचार की भूमिका पर अपने विचार रखे। रितु खंडूड़ी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं का असली सशक्तीकरण तभी संभव हो पाएगा जब वे आर्थिक रूप से पूरी तरह स्वतंत्र होंगी।
अपने संबोधन में रितु खंडूड़ी ने जोर देकर कहा कि जब तक महिलाओं को रोजगार, उद्यम चलाने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में बराबरी के अवसर नहीं मिलते तब तक समावेशी विकास की कल्पना करना बेमानी है। उन्होंने जनसंचार और पब्लिक रिलेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज यह क्षेत्र देश और प्रदेश के विकास का एक मजबूत माध्यम बन गया है। यह सरकार और आम जनता के बीच एक सेतु की तरह काम करता है जिसके जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पीआर और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में महिलाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि पीआर इंडस्ट्री का आकार तो बढ़ रहा है लेकिन सूचना को विश्वसनीय और पारदर्शी बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जनसंचार और कम्युनिकेशन आज देश के विकास की रीढ़ बन चुके हैं। पीआरएसआई जैसी संस्थाएं सरकार और समाज के बीच संवाद की कड़ी को मजबूत करने का काम कर रही हैं। निशंक ने कहा कि देशभर से विशेषज्ञों का एक मंच पर आना और भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करना सराहनीय है। उन्होंने सलाह दी कि बदलते दौर में पीआर इंडस्ट्री को डिजिटल माध्यमों, नवाचार और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि लोकतंत्र की जड़ें और गहरी हो सकें।
सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन योगदान देने के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रितु खंडूड़ी और रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदान किया। सम्मान पाकर आर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार किया गया है और दुर्गम इलाकों के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। उनका लक्ष्य राज्य के अंतिम छोर तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बीके संजय ने उत्तराखंड के 25 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीते ढाई दशकों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर रितु खंडूड़ी ने जनसंचार क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली एजेंसियों और व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। सम्मेलन में गेल के सीईओ संदीप गुप्ता, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, दुर्गेश पंत, नितिन उपाध्याय, अनुपम त्रिवेदी, हिमांशु शेखर, ललित जोशी, सुरभि दहिया, समिदा देवी, मेजर अतुल देव और सी रविंद्र रेड्डी सहित देशभर से आए कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।