Uttarakhand: ऋषिकेश में गहरी खाई में गिरी थार गाड़ी में सवार सभी पांचों युवाओं को सुरक्षित निकाला गया – The Hill News

Uttarakhand: ऋषिकेश में गहरी खाई में गिरी थार गाड़ी में सवार सभी पांचों युवाओं को सुरक्षित निकाला गया

उत्तराखंड के ऋषिकेश से सटे टिहरी गढ़वाल जनपद के ब्यासी क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। गुल्लर इलाके के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि इस बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर फुर्ती दिखाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार सभी पांचों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस चौकी ब्यासी से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार की मध्यरात्रि के बाद हुआ। करीब 1:22 बजे एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी गई। खबर मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी की टीम हरकत में आ गई। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तमाम जरूरी उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। रात का समय और गहरी खाई होने के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त थार गाड़ी सड़क से काफी नीचे खाई में फंसी हुई थी। गाड़ी का नंबर डीएल 2सी बीएफ 4668 था। जांच करने पर पता चला कि वाहन में कुल पांच लोग सवार थे जो हादसे के कारण बुरी तरह घायल हो चुके थे और मदद का इंतजार कर रहे थे।

एसडीआरएफ की टीम ने विषम परिस्थितियों और अंधेरे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सभी पांचों घायलों को एक-एक करके सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। खाई से बाहर लाने के बाद टीम ने घायलों को मौके पर ही जरूरी प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ।

हादसे में घायल हुए सभी युवक दिल्ली और गाजियाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान सोहिल (32 वर्ष) पुत्र ओम सिंह निवासी दिल्ली, रोहित गुप्ता (28 वर्ष) पुत्र आदेश गुप्ता निवासी साहिबाबाद, आशीषपाल (28 वर्ष) पुत्र श्यामू निवासी गाजियाबाद, विकास कुमार (26 वर्ष) पुत्र रघुराज निवासी साहिबाबाद और भास्कर कुमार (27 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की तत्परता से इन सभी की जान बच गई।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *