मोहाली। पंजाब के मोहाली जिले के गांव सोहाना में सोमवार की शाम आयोजित कबड्डी कप एक खौफनाक वारदात का गवाह बन गया। खेल के उत्साह के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। यहां कबड्डी कप में हिस्सा लेने आए खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया पर कुछ अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फैन बनकर राणा से मुलाकात की और सेल्फी लेने के बहाने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियां राणा के सिर और चेहरे पर लगीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत फेज 8 स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान राणा बलाचोरिया ने दम तोड़ दिया।
यह दिल दहला देने वाली घटना सेक्टर 82 के मैदान में हुई जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब की ओर से कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा था। मैच का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलीकास्ट चल रहा था और मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे। वे फैन होने का नाटक करते हुए राणा के पास पहुंचे और सेल्फी लेने की इच्छा जताई। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी को स्टेज से थोड़ा दूर ले गए। वहां सेल्फी लेने का नाटक करते ही उन्होंने अचानक अपनी पिस्तौल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने राणा बलाचोरिया पर करीब पांच राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज सुनते ही मैदान में अफरातफरी मच गई। भगदड़ का फायदा उठाते हुए हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए तीन हवाई फायर किए और फिर वहां से बड़ी आसानी से मोटरसाइकिल और बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद सिटी 2 के डीएसपी एचएस बल्ल ने बिना वक्त गंवाए घायल राणा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है।
इस हत्याकांड के बाद देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें घनश्यामपुरिया गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग से जुड़े सागरनोरीत ने दावा किया है कि उन्होंने ही राणा की हत्या की है। पोस्ट में राणा बलाचोरिया को कुख्यात लॉरेंस गैंग से संबंधित बताया गया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी राणा की भूमिका थी। पोस्ट में लिखा गया है कि उन्होंने राणा को मारकर अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Pls reaD:http://punjab