देहरादून। ट्रेनी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से अश्लीलता के मामले में आरोपी कोच नरेंद्र शाह देर को एम्स से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार हो गया। चार अप्रैल को कोच नरेंद्र शाह को दून अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। एक किशोरी से अश्लील बातों का आडियो लीक होने के बाद कोच ने जहर खा लिया था जिसके बाद उसे एम्स में इलाज दिया गया।
यह भी पढ़ें-breaking news : क्रिकेट कोच शाह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले किशोरी का बयान दर्ज, मोबाइल भेजा फारेंसिक लैब
नरेंद्र शाह के एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले नेहरू कॉलोनी की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस की निगरानी में कोच नरेंद्र शाह देहरादून के लिए निकल गए। इस दौरान नरेंद्र शाह की पत्नी भी उनके साथ थी। सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी नरेंद्र शाह को एम्स से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में अभी तक तीन किशोरियों ने कोच के खिलाफ तहरीर दी है कि क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कोच उन्हें मजबूर करता था।