देहरादून। पुलिस ने पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के निलंबित सचिव व लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के कोच नरेंद्र शाह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली किशोरी के बयान दर्ज कर मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मोबाइल में ही नरेंद्र शाह और पीड़िता की बातचीत रिकार्ड है, जिसकी अब फारेंसिक जांच होगी।
यह भी पढ़ेंःindo-china : चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के बदले नाम
सीओ सदर पंकज गैरोला ने सोमवार को किशोरी को चमोली से बुलाया था। पुलिस टीम आरोपित कोच के लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब में भी जांच के लिए गई। यहां भी पुलिस टीम ने एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही कुछ किशोरियों और स्टाफ से भी पूछताछ की। गौरतलब है कि कोच नरेंद्र शाह से किशोरी की सहेली के फोन से अश्लील बात करता है, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इसके बाद नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में तीन और किशोरियों ने पुलिस को तहरीर दी थी। इनमें से एक तहरीर के आधार पर पुलिस ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था।