विकासनगर। आज सुबह साहिया से पहले संभू की चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार वीकेंड पर चकराता घूमने जा रहे। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, सूरज कश्यप दुहाई गाजियाबाद और गुड़िया छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है।
यह पढ़ेंःbreaking news : एसटीएफ ने दस लाख की नशीली दवाओं की खेप के साथ तस्कर धर दबोचा
इसके अलावा कार सवार ज्ञानेंद्र सैनी मोतीवाला गाजियाबाद गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार कालसी प्रेम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। स्थानीय लोग एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से सीएचसी विकासनगर ले गए।