बीजिंग। ताइवान की प्रधानमंत्री की अमेरिका से बढ़ती नजदीकियों से नाराज चीन ने ताइवान की सीमा में चालीस लड़ाकू विमान घुसा दिये। चीन ने आज से ताइवान के आसपास तीन दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है।
यह पढ़ेंःउत्तर कोरिया ने पानी में परमाणु हमला करने वाले ड्रोन का किया सफल परीक्षण
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने घोषणा कर कहा है कि चीन यह केवल अभ्यास के तौर पर ही कर रहा है। हालांकि, ड्रैगन का यह फैसला ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा से लौटने के एक दिन बाद आया है। चीन ने सैन्य अभ्यास शुरू करने के साथ कहा कि यह ताइवान के अलगाववादियों और उनके साथ मिली बाहरी ताकतों के खिलाफ “गंभीर चेतावनी” है। चीन के सैन्य अभ्यास पर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह शांति और तर्कसंगत रूप से इसका जवाब देगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हम गंभीर रवैया अपनाते हुए बढ़ते संघर्ष को और हवा नहीं देना चाहते हैं।