breaking news : एसटीएफ ने दस लाख की नशीली दवाओं की खेप के साथ तस्कर धर दबोचा – The Hill News

breaking news : एसटीएफ ने दस लाख की नशीली दवाओं की खेप के साथ तस्कर धर दबोचा

हरिद्वार। उत्तराखंड STF ने रुड़की के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से 10 लाख रुपए कीमत की नशीली दवाओं के साथ यूपी (मुजफ्फरनगर) के सक्रिय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर रविन्द्र कुमार के कब्ज़े से 74,440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल) मिले। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में NDPS Act  के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

यह भी पढ़ेंःDehradun : मम्मी पापा की जगह अचानक अम्मी-अब्बू बोलने लगा सात साल का बच्चा

 

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 29 वर्षीय ड्रग्स पैडलर रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) गिरफ्तार किया गया हैं. तस्कर के कब्जे से बरामद की गई नशीली दवाएं ( कैप्सूल-टेबलेट)प्रतिबंधित है. ऐसे में इस तरह ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ STF की मुहिम ड्रग्स-फ्री देवभूमि के तहत लगातार जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *