Breaking news : कोच नरेंद्र शाह पर आरोप- आगे बढ़ना है तो पदाधिकारियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना होगा – The Hill News

Breaking news : कोच नरेंद्र शाह पर आरोप- आगे बढ़ना है तो पदाधिकारियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना होगा

देहरादून। महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी के कोच नरेंद्र शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एकेडमी में कोचिंग ले रही दो खिलाड़ियों ने जांच अधिकारी सीओ अनिल जोशी के समक्ष शुक्रवार को बयान दर्ज कराए हैं।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : मार्च महीने में हुई बारिश-ओलावृष्टि से उत्तराखंड में गेंहू की फसल को 25 से 30 प्रतिशत नुकसान

 

सीओ अनिल जोशी के अनुसार, खिलाड़ियों ने नरेंद्र शाह पर आरोप लगाया है कि कोच उनके साथ छेड़छाड़ करता था और कहता था कि क्रिकेट में आगे बढ़ना है तो क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना होगा। खिलाड़ियों ने 2018 में एकेडमी ज्वाइन की थी। महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि कोच सीएयू के दो पदाधिकारियों का नाम लेकर कहता था कि उसकी उनसे अच्छी पहचान है। उन्हें धमकाया जाता था कि भविष्य खराब कर देगा। 20 मार्च 2023 को कोच नरेंद्र शाह ने उनके मोबाइल फोन पर काल कर अश्लील बातें की। इस काल को उन्होंने रिकार्ड कर लिया था।

मामला उजागर होने के बाद कोच नरेंद्र शाह ने जहर गटक लिया इसके बाद से वह दून अस्पताल में उपचाराधीन है। डाक्टरों ने कोच नरेंद्र शाह बयान नहीं लेने दिए। चिकित्सकों ने कहा कि उनके कई टेस्ट हुए हैं। वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः breaking news : जूनियर महिला क्रिकेटरों से ‘गंदी बात’ की आंच सीएयू तक, शाह लड़कियों को दो पदाधिकारियों से संबंध बनाने का डालता था दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *