देहरादून। महिला जूनियर क्रिकेटरों के साथ अश्लील बातें करने और गालियां देने के मामले में अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों पर भी आंच आ रही है। पीड़िताओं ने नरेंद्र शाह पर तो अश्लील हरकतें करने के आरोप के साथ दो अन्य पदाधिकारियों को भी संदेह के घेरे में खड़ा किया है। आरोप है कि नरेंद्र शाह किशोरियों से एसोसिएशन के दो अन्य पदाधिकारी से संबंध बनाने का दबाव डालता था।इन आरोपों पर नरेंद्र शाह के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन पदाधिकारियों पर लगे आरोपों की स्थिति शाह के बयानों पर निर्भर करती है। फिलहाल शाह का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
किशोरी से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था। इसके बाद करीब तीन दिनों तक कोई भी पीड़िता पुलिस के सामने नहीं आई। इसी बीच सोमवार दोपहर को एकाएक तीन तहरीर पुलिस के पास आई, जबकि एक पीड़ित किशोरी परिजनों के साथ एसएसपी से भी आकर मिली थी। इसके बाद किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नरेंद्र शाह के खिलाफ अश्लील हरकतें करने, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सचिवालय पहुंची महिला गिरफ्तार
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि नरेंद्र शाह बीते कई दिनों से उनकी बेटी के साथ बदनीयत से हरकतें कर रहा था। बार-बार जाति सूचक शब्दों में धमकियां भी देता था। इस दौरान दो अन्य पदाधिकारियों का नाम भी लिया जाता था। शाह कहता था कि उसे दो अन्य पदाधिकारियों की शारीरिक जरूरतों को भी पूरा करना है। वही इस मामले के सामने आने के बाद CAU ने बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी करते हुए कहा कि It is hereby informed that C.A.U has suspended all its cricketing activities including Trials and camps.