देहरादून। एक नवविवाहिता ने शादी के बाद अपने पति के साथ रहने से मना कर दिया। मामला पुलिस में पहुंचा तो दुल्हन पति के बजाय प्रेमी संग जाने पर अड़ गई। ससुराल समेत मायके वालों ने भी उसे बहुत समझाया, लेकिन युवती टस से मस नहीं हुई। आखिर पुलिस ने काफी देर चले ड्रामे के बाद युवती को समझ बुझाकर ससुराल भेज दिया गया।
कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती का एक माह पहले विवाह हुआ। कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। युवती ने कहा कि उसका प्रेमी है और वह उसके साथ ही रहना चाहती है। शादी घरवालों ने जबरदस्ती की है। ससुराल वालों ने इसकी जानकारी उन्होंने मायके वालों को दी। मायके वाले मंगलवार को अपनी बेटी को मनाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया और कुछ दिन के लिए अपने साथ चलने को कहा। लेकिन, युवती ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके मायके वाले उसे जान से मार देंगे। इस पर ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया, लेकिन युवती नहीं मानी और थाने में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवती को ससुराल भेज दिया गया है।