G-20 meeting : जी-20 की बैठक रामनगर में शुरू, 17 देशों क 38 प्रतिनिधि पहुंचे है सम्मेलन में – The Hill News

G-20 meeting : जी-20 की बैठक रामनगर में शुरू, 17 देशों क 38 प्रतिनिधि पहुंचे है सम्मेलन में

रामनगर। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि उत्तराखंड के रामनगर पहुंचे हैं। आज चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल में सभी देशों के 38 डेलीगेट्स विज्ञान से जुड़े विषयों पर मंथन करेंगे। बैठक रामनगर के ताज रिसार्ट में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। सम्मेलन के लिए यूनाइटेड किंगडम से पांच, रूस व सऊदी अरब से चार-चार, फ्रांस व साऊथ अफ्रीका से तीन-तीन, नाइजीरिया, अमेरिका,इटली, चीन,नीदरलैंड,कनाडा व यूरोपियन संघ से दो-दो तथा कोरिया, ब्राजील, जापान, स्पेन, आस्ट्रेलिया से एक-एक प्रतिनिधि शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : नवविवाहिता ने पति के साथ रहने से किया इंकार, बोली प्रेमी के साथ ही रहूंगी, कैंट थाने में चला ड्रामा

मंगलवार दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट जी 20 की बैठक के लिए मेहमानों का पहुंचना शुरू हुआ। कुमाऊंनी छोलिया नृत्य करते कलाकारों न मेहमानों का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर जी-20 थीम पर सजाई गई रंगोली, देवभूमि की कला-संस्कृति व धर्म को दर्शाती छवियां और छोलिया नृत्य ने विदेशी मेहमानों को मोह लिया। जिन देशों के मेहमान थे वहां के व्यंजनों सहित भारतीय व कुमाऊं के व्यंजन उन्हें परोसे गए।

आज बैठक में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद समेत कई प्रसिद्ध भारतीय विज्ञानी भी मौजूद रहेंगे। पहला विषय है रोग नियंत्रण एवं महामारी से निपटने के लिए बेहतर तैयारी के साथ वन हेल्थ में अवसर।

यह भी पढ़ेंःCorona himachal : हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, एक दिन में 100 पाजिटिव मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *