देहरादून। उत्तराखंड के भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अब कर्नाटक चुनाव के बाद होगा। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां के भाजपा विधायकों को टिप्स देंगे। प्रधानमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के कार्य़क्रम में शिरक्त करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया, जिसमें प्रधानमंत्री से प्रशिक्षण शिविर में वर्चुअल सहभागिता का निवेदन किया गया था। भट्ट के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद इसकी तिथि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
यह भी पढ़ेंःBreaking news : कोच नरेंद्र शाह पर आरोप- आगे बढ़ना है तो पदाधिकारियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना होगा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर निमंत्रण दिया। लगभग 40 मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों के साथ ही राजनीतिक व सांगठनिक विषयों को लेकर विस्तार से जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : मार्च महीने में हुई बारिश-ओलावृष्टि से उत्तराखंड में गेंहू की फसल को 25 से 30 प्रतिशत नुकसान
भट्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट विलेज योजना और जोशीमठ आपदा के बारे में जानकारी ली। भट्ट के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि वाइब्रेंट विलेज योजना का लाभ चारधाम यात्रा में रिकार्ड यात्रियों की संख्या के रूप में मिलने जा रहा है। इसमें एक बड़ी संख्या सीमा दर्शन करने के इच्छुक पर्यटकों की होने वाली है।