हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहां पर भारतीय युवा मोर्चा नकल विरोधी कानून बनाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान करेगा। हालांकि धामी के दौरे से पहले हल्द्वानी में बड़ी संख्या में कांग्रेस और बेरोजगार युवाओं ने मौके पर पहुंच कर भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः budget session uttarakhand : मंत्रियों, विधायकों और अफसरों को बजट सत्र में नहीं मिलेंगे संपर्क अधिकारी
भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए मलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम होगा। लेकिन उनके विरोध को लेकर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने इंतजाम मजबूत कर दिये हैं। पुलिस लगी विरोधियों की तलाश कर रही है। मौके पर कई विरोध प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने हिरास्त में लिया है।