मनाली। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, शिमला समेत अन्य कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। मनाली में हुई ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से यातायात ठप हो गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में 117 सड़कें बंद हैं।
यह भी पढ़ेंःhimachal : हिमाचल की चेरी सूखे से संकट में, गेंहू की फसल भी प्रभावित
इसके अलावा 139 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं ।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 मार्च को कुछ भागों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक खराब मौसम की स्थिति रहेगी।