Umesh pal murder : उमेश पाल हत्यकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में कई जगह दी दबिश, एक अपार्टमेंट से दो लग्जरी कार की जब्त – The Hill News

Umesh pal murder : उमेश पाल हत्यकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में कई जगह दी दबिश, एक अपार्टमेंट से दो लग्जरी कार की जब्त

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद व साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस व एसटीएफ ने महानगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दी। पुलिस ने वहां से दो लग्जरी कार जिन्हें जब्त कर लिया। असद पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज स्थित सुलेम सराय इलाके में शुक्रवार को पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की कई हमलवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज में फूलपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की तस्वीर सामने आई। उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके बेटे, भाई, पत्नी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।

वारदात के बाद से साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद फरार चल रहा था। असद की तलाश में प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में लगातार दबिश दी जा रही थी। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक वारदात के दूसरे दिन रविवार को लखनऊ में असद की मोबाइल  लोकेशन मिली। इसके बाद प्रयागराज कमिश्नरेट व एसटीएफ यूनिट की टीम लखनऊ पहुंची। पुलिस टीम ने महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमें के दूसरी मंजिल स्थित अतीक अहमद के फ्लैट नंबर 202 में दबिश दी। सुरक्षाकर्मियों से जानकारी मिलने के बाद अतीक अहमद के परिवार के नाम से रजिस्टर्ड मर्सिडीज व लैंड क्रूजर एसयूवी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस व एसटीएफ कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों लक्जरी कार को महानगर थाने में जमा करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *