देहरादून। गैरसैंण विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को संपर्क अधिकारी दिये जाएंगे। वहीं, विधानसभा में प्रवेश के लिए मंत्री के दो और विधायक के एक आगंतुक ही मान्य होंगे। बिना प्रवेशपत्र कोई भी वाहन भीतर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। 13 मार्च से शुरू होने जा रहे पांचवीं विधानसभा के बजट सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन देहरादून में शासन, पुलिस प्रशासन और विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिये।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सदन की कार्रवाई देखने के लिए आमंत्रित करने को कहा। सत्र की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग व वेब कास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग व आईटीडीए की ओर से की जाएगी।
यह भी पढ़ेंःगैरसैण बजट सत्रः धामी सरकार 15 मार्च को सदन में पेश करेगी बजट