नई दिल्ली। साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने के बाद अब फिल्म का यह गाना ऑस्कर अवार्ड 2023 के लिए भी नॉमिनेट हुआ। ऐसे में फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर राम चरण इस अवॉर्ड की तैयारियों में शामिल हो चुके हैं। अब ताजा खबर है कि ऑस्कर अवॉर्ड में राहुल सिप्लीगंज और काला भैरव इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। बता दें, उन्होंने ही इस गाने को गाया है और अब एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इस गाने को लाइव परफॉर्म करेंगे। इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है।
यह भी पढ़ेंः international : हांगकांग की मिलियनियर मॉडल एबी चोई की श्रद्धा वालकर की तरह हुई हत्या, पुलिस को मिले शरीर के कई टुकड़े