देहरादून। विकासनगर में थाना सेलाकुई के अंतर्गत राजा रोड तिराहे पर मैक्स वाहन से सीधी टक्कर में इंजीनियरिंग के छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मूल रूप से बिहार का रहने वाला छात्र कुणाल कृष्ण शिवालिक कालेज सिंहनीवाला से इंजीनियरिंग कर रहा था। पुलिस ने मृतक छात्र के स्वजन को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: देर रात रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिलने पर तीन आरोपियों ने की तोड़फोड़
शिवालिक कालेज सिंहनीवाला के इंजीनियरिंग के छात्र कुणाल कृष्ण (22) पुत्र मनोज कुमार यादव मूल निवासी रघुनाथपुर थाना भरगांवा, जिला अररिया बिहार व विशाल (20) पुत्र दिनेश कुमार निवासी सिंहनीवाला कहीं बाहर से थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाकर रविवार रात करीब दो-ढाई बजे वापस कालेज लौट रहे थे। जैसे ही वह राजारोड तिराहे सेलाकुई में पहुंचे तो मैक्स वाहन से उनके बाइक की टक्कर हो गई। जिस पर दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गए।
कुणाल कृष्ण के शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत के अनुसार मैक्स का चालक भी घायल हुआ है, जो खुद ही उपचार कराने चला गया था। घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: नए साल पर बहन से मिलने दिल्ली से देहरादून आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत