देहरादून। नए साल पर बहन से मिलने दिल्ली से देहरादून पहुंचे दो भाइयों की बाइक एक बस से टकरा गई, जिसमें एक भाई की मौत हो गई। दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कोरेनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसा हरिद्वार बाइपास पर मोथरोवाला तिराहे पर हुआ। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद (24 वर्ष) निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान बाबू के रूप में हुई है, जो मृतक विनोद का भाई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तराखंड रोडवेज की बस हरिद्वार की ओर से आ रही थी। इसी बीच सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार विनोद की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका भाई बाबू घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल को कोरेनेशन अस्पताल पहुंचाया गया है।
एसओ ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला था। इससे मिले फोन नंबर पर काल की गई तो यह उनकी बहन का था। बहन ने मौके पर पहुंचकर दोनों की पहचान की। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों भाई नए साल पर अपनी बहन से मिलने आ रहे थे। उनकी बहन निरंजनपुर मंडी के पास रहती है। बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: देर रात रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिलने पर तीन आरोपियों ने की तोड़फोड़