देहरादून। रेस्टोरेंट खुले होने के बावजूद देर रात खाना नहीं देने पर तीन आरोपितों ने तोड़फोड़ कर दी। तीनों ने रेस्टोरेंट संचालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने घायल संचालक और उसके कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-BREAKING NEWS: उत्तराखंड में बनाए जाएंगे पचास हजार पॉली हाउस- सीएम धामी
शिकायतकर्ता कुनाल शर्मा निवासी पोस्ट आफिस रोड क्लेमेनटाउन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे वह रेस्टोरेंट बंद करके साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान आरोपित विक्रांत, गौरव और शुभम एक कार से आए और कहा कि तुम हमें खाना नहीं खिलाओगे, इसका मजा अभी चखाते हैं। उन्होंने जब खाना न होने की बात कही तो वे धमकी देने लगे। इस दौरान आरोपितों ने दरवाजे पर गमले व लात मारी, जिससे दरवाजा टूट गया।
यह भी पढ़ेंः-Rishabh pant Accident: सड़क दुर्घटना के बाद बीसीसीआई ने जारी किया क्रिकेटर ऋषभ पंत का हेल्थ बुलेटन
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपित विक्रांत, गौरव और शुभम के खिलाफ हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः- viral news: अल्मोड़ा में एक मुर्गी ने एक दिन में दे दिये 31 अंडे!