देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के भसोट में एक मुर्गीपालक के यहां अजब हो गया। उसकी एक मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दे डाले, ऐसा उस मुर्गीपालक का दावा है। बसोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का दावा है कि उसकी मुर्गी पिछले कई दिनों से एक दिन में कई कई अंडे दे रही है, लेकिन दो दिन पहले उसने एक ही दिन में 31 अंडे दे दिये। बीते दस दिन में 54 अंडे दे चुकी है। गिरीश के दावे का वीडियो वायरल हो रहा है कि आखिर एक दिन में मुर्गी इतने अंडे कैसे दे सकती है।
यह भी पढ़ेंः-breaking news: उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी, निगम ने 7.72 प्रतिशत वृद्धि का भेजा प्रस्ताव