weather update: ठंड और कोहरे की मार जारी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई उड़ाने – The Hill News

weather update: ठंड और कोहरे की मार जारी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई उड़ाने

देहरादून। उत्तराखंड में नववर्ष पर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहने से ठिठुरन बढ़ गई। वहीं साेमवार को भी राजधानी देहरादून में कोहरा छाया रहा। वहीं सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा होने के चलते सुबह 7.20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नहीं आई, तो एलायंस एयर की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने के चलते डायवर्ट करना पड़ा। प्रातः 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी। इससे पूर्व रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट से एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था।

हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब परेशानी उठानी पड़ रही है। और उन्हें अपनी फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि घना कोहरा हटने के बाद हवाई सेवाएं सामान्य हो पाएं।

यह भी पढ़ेः- breaking news: नए साल पर बहन से मिलने दिल्ली से देहरादून आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *