देहरादून। ऋषिकेश के अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस की एसआइटी आज सोमवार को कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल करेगी। इसमें 100 गवाहों से जानकारी जुटाई गई है। इसके अलावा आरोपितों के विरुद्ध 30 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए गए हैं।
एसआइटी सोमवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में यह चार्जशीट पेश करेगी। बीते सितंबर में वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी अंकिता की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप रिसार्ट के स्वामी पुलकित आर्या, सहायक प्रबंधक सौरभ भास्कर और प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता पर है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुकदमे की पैरवी के लिए पुलिस ने न्याय विभाग से मांगा विशेष अधिवक्ता
एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) वी मुरुगेशन ने बताया कि हत्या, साक्ष्य छिपाना, आपराधिक षडयंत्र, छेड़छाड़ और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम को चार्जशीट में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को आरोपितों की गिरफ्तारी के तीन माह पूरे हो रहे हैं। इससे पहले चार्जशीट दाखिल होनी जरूरी थी। इसके बाद कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल शुरू होगा।
यह भी पढ़ेंः- ankita murder case: सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे अंकिता के माता-पिता