देहरादून। अंकिता हत्याकांड की जांच से नाखुश उसके माता-पिता ऋषिकेश में धरने पर बैठ गए हैं। माता पिता को एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने मामले में CBI जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें- ankita murder case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के पांच निशान, मौत की वजह दम घुटना और डूबना
अंकिता भंडारी के पिता बिरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया कि अंकिता की हत्या के अगले ही दिन घटनास्थल के सबूत नष्ट कर दिए गए थे और घटनास्थल के पास फैक्ट्री के जिस कमरे में अन्य आरोपी रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित सारे साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। घटना दिन बाद सीएम पुष्कर धामी उनसे मिलने उनके गांव आए थे और आरोपियों को जल्द सजा दिलाने तथा केस का ट्रायल फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से एक 41 दिन से कोयल घाटी में धरना दिया जा रहा है। समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं। सोमवार शाम को अंकिता भंडारी के परिजन कोयल घाटी स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंकिता के माता-पिता धरने पर बैठ गए। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि मंगलवार को दिनभर वह धरनास्थल पर आंदोलनकारियों के साथ धरना देेंगे।
यह भी पढ़ें- ankita murder case: अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आक्रोषित जनता ने लगाई आग