देहरादून। अंकिता हत्याकांड में हत्यारोपी पुलकित और उसके 2 अन्य साथियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे सख्ती से पूछताछ करेगी। सबसे बड़ा सवाल वीआईपी को लेकर है, जिसको सर्विस देने का दबाव अंकिता पर था कि आखिर वह कौन था जिसके लिए पुलकित उसपर दबाव बना रहा था। एसआईटी की टीमों तीनों आरोपियों को लेकर जाएगी आज घटना स्थल पर। अंकिता के हत्याकांड से सम्बंधित सबूतों को तलाशाने का SIT करेंगी प्रयास। अंकिता की हत्या से आक्रोशित भीड़ से तीनों हत्यारोपियों को बचाना भी पुलिस के सामने हैं चुनौती।
अंकिता हत्याकांड के आरोप में पौड़ी जेल में बंद तीनों आरोपियों की एसआईटी को 3 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई हैं. एसआईटी के जाँच अधिकारी की ओर से कोटद्वार में कोर्ट में रिमांड की अप्लीकेशन लगाईं गई थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके 2 अन्य साथियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं.