देहरादून। एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को धोखे से कुल्हान स्थित गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन बेचकर 94.81 लाख रुपये हड़प लिए गए। मुख्य जालसाज ने वकील और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ राजपुर था में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news- हरिद्वार में वाहन चोरों का आतंक, 79 दिन में 103 दोपहिया वाहन चोरी
धोखाधड़ी को लेकर नरेंद्र सिंह निवासी राजपुर रोड ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी कि 2019 में वह आलोक कुमार शर्मा निवासी दून एनक्लेव विजय पार्क जीएमएस रोड दूसरा पता फ्रेंड्स अपार्टमेंट बी ब्लॉक जीएमएस रोड के संपर्क में आए। आलोक एक प्रॉपर्टी डीलर है। उसने पीड़ित को सहस्रधारा रोड पर कुल्हान करनपुर स्थित एक जमीन दिखाई। बताया कि जमीन का मालिक इस्लाम निवासी छरबा विकासनगर है। आलोक ने पीड़ित को वकील अभिषेक पुंडीर निवासी प्लीजेंट वैली राजपुर रोड से मिलवाया।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुकदमे की पैरवी के लिए पुलिस ने न्याय विभाग से मांगा विशेष अधिवक्ता
आरोप है कि वकील ने जमीन साफ सुथरी बताई और रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज कराकर देने की बात कही। इसके बाद अभिषेक पुंडीर ने जमीन की रजिस्ट्री पीड़ित नरेंद्र और उनकी पत्नी के नाम पर करायी। इसके बाद आरोपी ने जमीन के दाखिल खारिज के लिए दो लाख रुपये और लिए। बाद में पीड़ित को पता लगा कि यह जमीन गोल्डन फॉरेस्ट की है। तब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो रकम नहीं लौटाई गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इन सभी ने साजिश के तहत उससे 94.81 लाख रुपये हड़प लिए। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि एसएसपी कार्यालय के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिकार्ड रूम में आग कहीं किसी की साजिश तो नहीं