breaking news : कारगी चौक पर नाले में औंधेमुंह पड़ा मिला युवक का शव, हाथ में थी सीरिंज – The Hill News

breaking news : कारगी चौक पर नाले में औंधेमुंह पड़ा मिला युवक का शव, हाथ में थी सीरिंज

देहरादून के कारगी के पास एक युवक का शव नाली में मिला। युवक नाली में औंधेमुंह पड़ा हुआ था और उसके हाथ में इंजेक्शन की सीरिंज भी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। लेकिन, परिजनों हत्या की आशंका जता रहे हैं। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर पटेलनगर को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

कारगी ग्रांट निवासी राजे सिंह चौहान ने एसएसपी देहरादून से शिकायत की है कि उनका इकलौता बेटा भरत सिंह चौहान 13 मार्च को घर से फोन पर बात करता हुआ निकला था। शाम तक जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने 24 घंटे बीत जाने के बाद नियमानुसार गुमशुदगी दर्ज की। इस बीच 16 मार्च को दोपहर के वक्त किसी ने सूचना दी कि एक युवक की लाश कारगी के पास खाली प्लॉट के किनारे नाली में पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः breaking news : हाईकोर्ट के तीन फर्जी आदेश बनाकर सात हजार बीघा जमीन अपने नाम करवाने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उसकी पहचान भरत सिंह चौहान के रूप में हुई। उसके हाथ में एक इंजेक्शन लगाने वाली सीरिंज थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। डॉक्टरों की सलाह पर विसरा संरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *