उत्तराखंड में कल से बिगड़े मौसम के बाद ऊंच पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। राजधानी देहरादून में 16 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव से ठिठुरन लौट आई है। केदारनाथ, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
यह पढ़ेंःbreaking news : उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली की दरें 12 फीसद बढ़ाने की तैयारी
मौसम विभाग के अनुसार दून में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के भीतर 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में देवीधुरा, जखोली, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, भीमताल, मुक्तेश्वर ज्योलीकोट आदि स्थानों पर सर्वाधिक वर्षा हुई। अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बौछारें पड़ीं। विभाग के मुताबिक अगले दो दिन मौसम के यू हीं बने रहने के आसार है। इससे तापमान में दस डिग्री तक गिरावट आ सकती है।