लखनऊ। प्रदेश योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले शहरों की 50 प्रतिशत आबादी को पेयजल कनेक्शन और 32 प्रतिशत आबादी को सीवरेज कनेक्शन देने का निर्णय किया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने विभाग को तेजी से काम करने के निर्देश दिये हैं।
प्रत्येक घर तक जल आपूर्ति और सीवरेज की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए अमृत मिशन 1.0 के अंतर्गत योगी सरकार अंतिम स्टेज पर है। इसके साथ ही अमृत-2.0 में भी काम शुरू हो गया है। अब तक सरकार ने कुल 331 में से 262 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं। इनकी कुल लागत 5816.55 करोड़ रुपये है। इनमें पेयजल व सीवरेज के 229 एवं फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) के 33 परियोजनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः uttarpradesh : नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी योगी सरकार