breaking news : केरल से हत्या कर फरार हुए चार आरोपी उत्तराखंड के गोपेश्वर से दबोचे – The Hill News

breaking news : केरल से हत्या कर फरार हुए चार आरोपी उत्तराखंड के गोपेश्वर से दबोचे

देहरादून : केरल में बस चालक की हत्या कर फरार चल रहे चार आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ और केरल पुलिस ने चमोली जिले में गोपेश्वर से गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित केरल के रहने वाले हैं। हत्या के बाद फरार हुए इन आरोपियों की मोबाइल लोकेशन उत्तराखंड मिली थी, जिसके बाद केरल पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से सहयोग मांगा था। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार केरल पुलिस ने 15 मार्च को संपर्क कर बताया कि केरल में त्रिशूर जिले के चेरपू थानाक्षेत्र में 21 फरवरी 2023 को 10 व्यक्तियों ने अब्दुल सहद निवासी त्रिशूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। अब्दुल निजी बस चलाता था।

यह भी पढ़ेंbreaking news : धामी सरकार का फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने से इंकार

इस मामले में चार आरोपितों आमिर निवासी करप्पम वेट्टिल जिला त्रिशूर, अरुण निवासी कोडककट्टी जिला त्रिशूर, सोहेल निवासी कुरुमबिल्ला जिला त्रिशूर और निरंजन निवासी कुरुमिथ जिला त्रिशूर की अंतिम लोकेशन केरल पुलिस को उत्तराखंड में मिली।शुक्रवार को चारों आरोपितों को बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया। चारों गोपेश्वर से कहीं और जाने की फिराक में थे। केरल पुलिस आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई है। एसटीएफ के अनुसार मृतक अब्दुल सहद त्रिशूर में एक महिला को काफी समय से परेशान कर रहा था। इसी बात पर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों ने अब्दुल को बुरी तरह पीट दिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अब्दुल टैक्सी यूनियन से जुड़ा हुआ था। इस कारण त्रिशूर में हंगामा हो गया। जो आरोपित गोपेश्वर से गिरफ्तार किए गए हैं, उनका कोई साथी उत्तराखंड में रहता है। 15 मार्च को आरोपित उसी के पास छिपकर रहने के लिए उत्तराखंड आए और फिर हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग होते हुए गोपेश्वर पहुंचे। पुलिस आरोपितों के इस साथी के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *