Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य रजत उत्सव की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री धामी ने एफआरआई में लिया जायजा

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में हम प्रवेश करने जा रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं.

धामी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रजत उत्सव में शामिल होने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का सानिध्य हमेशा से उत्तराखंड को मिलता रहा है.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य ने इन 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और 2047 के विकसित भारत के निर्माण में उत्तराखंड अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को रजत उत्सव की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजानदास, सहदेव पुंडीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.

 

Pls read:UttaraKhand: किसानों का परिश्रम हमारी सच्ची पूंजी- मुख्यमंत्री धामी ने पंतनगर में कृषक सम्मेलन का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *