देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) का दौरा किया. उन्होंने 9 नवंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया.
मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सुविधाओं और यातायात प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एक व्यापक यातायात और पार्किंग योजना बनाई जाए. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और साथ ही शहर का सामान्य यातायात भी प्रभावित न हो.
इस अवसर पर सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम, विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
Pls reaD:Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य रजत उत्सव की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री धामी ने एफआरआई में लिया जायजा