Uttarakhand: आपदा में कैंची धाम का सहारा: राहत कोष में दिए ढाई करोड़, बाईपास निर्माण भी होगा तेज

नैनीताल/देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट ने मानवता की सेवा की एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 2.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की बड़ी सेवा बताया है और कहा है कि यह राशि आपदा पीड़ित परिवारों के पुनर्वास में बहुत मददगार साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंची धाम मन्दिर ट्रस्ट द्वारा न केवल आपदा पीड़ितों की मदद की जा रही है, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार भी कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए कैंची धाम बाईपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए वन भूमि प्रस्ताव को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है और अब सड़क का निर्माण तेजी से किया जा सकेगा। इससे क्षेत्रीय लोगों और पर्यटकों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और कैंची धाम तथा भवाली के पास लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये अन्य कई योजनायें भी क्रियान्वित की जा रही हैं।

गुरुपूर्णिमा पर सौंपा गया चेक

यह जानकारी दी गई कि गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में, मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह ढाई करोड़ रुपये की धनराशि का चैक जिले की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अनामिका को सौंपा गया।

इस अवसर पर कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद्रा ने कहा कि कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से अपना योगदान देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में हर संभव सहयोग कर रहा है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर साल 3000 बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को अब बढ़ाकर 5000 बच्चों के लिए कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके।

बिंद्रा ने जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने विगत 15 जून को आयोजित कैंचीधाम मंदिर स्थापना दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। कैंची धाम ट्रस्ट का यह कदम न केवल आपदा पीड़ितों के लिए एक बड़ा सहारा है, बल्कि यह समाज के अन्य सक्षम संस्थानों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करता है।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों में हवाई मार्ग से पहुंचेगा इंटरनेट, कॉल ड्रॉप पर भी मुख्य सचिव सख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *