पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायु सेना (IAF) के एक अत्याधुनिक अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर को खेतों में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह लैंडिंग जिले के नागलपुर इलाके में हुई। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी को इसकी वजह माना जा रहा है, हालांकि वायु सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पायलट और को-पायलट दोनों पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वायु सेना का अपाचे हेलिकॉप्टर अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, जब पायलट को इसमें किसी तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को आबादी वाले इलाके से दूर, नागलपुर के खुले खेतों में सुरक्षित रूप से उतार दिया।
जैसे ही हेलिकॉप्टर ने खेतों में लैंडिंग की, आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उसे देखने के लिए जमा हो गए। यह नजारा उनके लिए कौतूहल का विषय बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हेलिकॉप्टर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की, ताकि किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो सके। फिलहाल, वायु सेना के इंजीनियरों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और हेलिकॉप्टर में आई खराबी की जांच कर रही है।
एक महीने में दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि पठानकोट और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, 27 मई को तरनतारन जिले के गांव ढोटियां के खेल स्टेडियम में भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने एक साथ इमरजेंसी लैंडिंग की थी। उस समय भी दोनों हेलिकॉप्टर करीब डेढ़ मिनट के अंतराल पर अलग-अलग दिशाओं से आए और स्टेडियम में उतरे थे।
गांव के सरपंच दिलबाग सिंह और ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने बताया था कि सेना के हेलिकॉप्टर करीब 35 मिनट तक वहां रुके थे और उन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित रूप से वापस लौट गए थे।
बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन यह भारतीय सशस्त्र बलों के पायलटों की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग को भी दर्शाता है जो किसी भी आपात स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम रखते हुए विमान को सुरक्षित उतारने में सक्षम हैं। फिलहाल, वायु सेना की तकनीकी टीम अपाचे हेलिकॉप्टर में आई खराबी की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग के असली कारणों का पता चल पाएगा।