उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को बांग्लादेश अच्छा लगता है, वे वहां चले जाएं.
सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है। बंगाल में सेकुलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को पूरी छूट दी गई है। ये डंडे के बिना नहीं सुधरेंगे, ममता बनर्जी इन्हें शांतिदूत कहती हैं। सीएम योगी ने कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। बंगाल में दंगाइयों को खुली छूट क्यों है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बांग्लादेश के समर्थक हैं, जिन्हें बांग्लादेश अच्छा लगे, वे वहां चले जाएं।
Pls read:Uttarpradesh: सीएम योगी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को किया नमन