लुधियाना: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आत्मनगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू हाथ में राइफल लेकर मॉडल टाउन स्थित अंबेडकर नगर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नमन करने पहुंचे. उन्होंने पहले प्रतिमा को लस्सी से स्नान करवाया और फिर पुष्प अर्पित किए.
पन्नू को खुली चुनौती
इसके बाद विधायक ने आतंकी पन्नू द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की धमकी के जवाब में उसे खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो पन्नू उनके सामने आकर प्रतिमा को हाथ लगाकर दिखाए. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर प्रतिमा को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे.
विधायक सिद्धू ने कहा कि पन्नू जैसे आतंकी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं, जबकि वे खुद उन्हीं के बनाए संविधान के कारण आजादी का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर नागरिक का फर्ज है कि वह डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की रक्षा करे. उन्होंने खुद को बाबा दीप सिंह का वंशज बताते हुए कहा कि यह उनका धर्म है कि वे प्रतिमा की रक्षा करें।
Pls read:Punjab: मेडिकल कॉलेज निर्माण में तेजी लाने के लिए पंजाब PWD खुद तैयार करेगा डिज़ाइन