लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!”
उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. आंबेडकर सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ और लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक और न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
Pls read:Uttarpradesh: हिंदू होने का दावा करने वालों की अब जवाबदेही तय होगी- भागवत