देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने एक बार फिर अपना काला कारनामा दिखाया है। बैंक से सेवानिवृत्त एक महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर ठगों ने 31 लाख 31 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला को डराया कि उनके खाते से 2 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है।
फर्जी कॉल से शुरू हुआ खेल:
रुड़की की रहने वाली महिला शौंपा मौलिक के पास 14 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से मुंबई के एक मॉल में 1 लाख 68 हजार रुपये की खरीदारी हुई है। इसके बाद ठग ने बताया कि उनके आधार कार्ड से मुंबई के केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है, जिसमें 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
मुंबई क्राइम ब्रांच, CBI और ED के नाम पर ठगी:
ठग ने महिला को वीडियो कॉल के जरिए मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कराने का झांसा दिया। दूसरे कॉल में एक व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में 247 एटीएम और क्रेडिट कार्ड जब्त हुए हैं, जिनमें एक कार्ड उनका भी है। उन्हें गिरफ्तारी का वारंट और कुछ दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजे गए। 14 से 18 दिसंबर तक अलग-अलग लोगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच, CBI, CBI फाइनेंस और ED के अधिकारी बताकर महिला से बात की और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताकर डराया।
31 लाख रुपये की ठगी:
डर के मारे महिला ठगों के जाल में फंस गई। 18 दिसंबर को ठगों ने खातों की जांच के बहाने महिला से 31 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज:
इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार
विकासनगर: विकासनगर पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लोगों को बातों में उलझाकर उनसे मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों ने टिहरी और डाकपत्थर के रहने वाले लोगों के साथ मोबाइल स्नैचिंग की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।