देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए चार नए क्षेत्रों को विकसित करने जा रही है। ये क्षेत्र होटल, रिसॉर्ट, एम्यूजमेंट पार्क और अन्य सेवा क्षेत्र के उद्योगों के लिए होंगे। इनमें नैनीताल का पटवाडागर, देहरादून के चकराता में नगाऊ और टिहरी गढ़वाल में धनोल्टी व मागरा शामिल हैं। इन चारों स्थानों पर कुल मिलाकर लगभग 106 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद पहल:
पिछले साल देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था। इसी के मद्देनजर सरकार ने उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड को नए क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था।
चारों क्षेत्रों की विशेषताएं:
-
पटवाडागर (नैनीताल): प्रीमियम रिसॉर्ट और कॉन्फ्रेंस के लिए 23 एकड़ जमीन।
-
नगाऊ (चकराता, देहरादून): उच्च सेवा क्षेत्र के लिए राजकीय उद्यान की 7 एकड़ जमीन।
-
धनोल्टी (टिहरी गढ़वाल): होटल और बड़े रिसॉर्ट के लिए 2.5 एकड़ जमीन।
-
मागरा (टिहरी गढ़वाल): एम्यूजमेंट पार्क, कैंपिंग, हाइकिंग, प्रीमियम रिसॉर्ट आदि के लिए राजकीय उद्यान की 74 एकड़ जमीन।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन क्षेत्रों के विकास की योजना पर चर्चा की गई। उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। इन क्षेत्रों को विकसित करके निवेशकों को दिया जाएगा।
दिल्ली के उत्तराखंड निवास में आम जनता को भी मिलेगा कमरा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में आम जनता को भी कमरे उपलब्ध कराए जाएं। इससे पहले केवल मुख्यमंत्री, विधायक, मुख्य सचिव, सचिव और न्यायाधीश जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को ही यहां कमरे मिलते थे। लेकिन अब कक्ष आरक्षण की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है ताकि उपलब्धता के आधार पर आम जनता भी यहां रह सके। कमरे और बैठकों के लिए दरों का भी पुनर्निर्धारण किया जाएगा। राज्य संपत्ति विभाग ने संशोधित प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है।
Pls read:Uttarakhand: रिटायर्ड महिला से 31 लाख की साइबर ठगी, 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा