
कलानौर (गुरदासपुर): पंजाब के गुरदासपुर जिले में थाना कलानौर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी भिखारीवाल के पास बुधवार रात धमाका होने की सूचना मिली है. यह चौकी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया. डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जहां धमाका हुआ, वहां से 20 दिन पहले ही पुलिस चौकी को हटाया गया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. फतेह सिंह बागी के नाम से पोस्ट में लिखा गया है कि चौकी भिखारीवाल पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स लेती है. पोस्ट में यह भी कहा गया है कि जत्थेदार रणजीत सिंह जम्मू और जसविंदर सिंह बागी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पंजाब के युवाओं को निशाना बनाने वाले पुलिस अधिकारियों और यूपी-बिहार से भर्ती हुए अधिकारियों द्वारा सिखों के बारे में की जा रही कथित गलत बयानबाजी का जवाब दिया जाता रहेगा. पंजाब को बर्बाद करने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने कहा कि अभी तक ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि चौकी के आसपास ग्रेनेड धमाके के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है
Pls read:Punjab: अमित शाह पर भड़के चीमा, आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए मांगी माफी