सतपुली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली में बनने वाली झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बिलखेत हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
सतपुली झील का निर्माण 5,634.97 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू होंगी और पर्यटकों को नौकायन और अन्य वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने का अवसर मिलेगा.
मुख्यमंत्री के स्वागत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अंथवाल, विधायक लैंसडौन दिलीप महंत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस की नज़र पूर्व विधायकों और दिग्गजों पर