Uttarpradesh: मदनी मस्जिद निर्माण विवाद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद प्रशासन ने की पैमाइश – The Hill News

Uttarpradesh: मदनी मस्जिद निर्माण विवाद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद प्रशासन ने की पैमाइश

खबरें सुने

हाटा: कुशीनगर जिले के हाटा कस्बे में मदनी मस्जिद के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मस्जिद निर्माण स्थल की पैमाइश कराई है. फिलहाल जांच जारी है और अभिलेखों की जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है या नहीं.

भाजपा नेता रामबचन सिंह ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि हाटा में सरकारी जमीन पर एशिया की सबसे बड़ी मदनी मस्जिद बनाई जा रही है. इसके बाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और बुधवार को पैमाइश कराने का फैसला लिया.

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व टीम ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पैमाइश की. इस दौरान निर्माण स्थल पर रखी सामग्री हटवा दी गई. मस्जिद निर्माण कराने वाले पक्ष ने पैमाइश शुरू होने से पहले ही सरकारी जमीन पर रखे सामान को हटा लिया था.

मस्जिद चार मंजिला है और इसके दक्षिण में सरकारी जमीन तथा पूर्व में कोतवाली हाटा की जमीन है. मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अधिकारियों को कागजात दिखाते हुए बताया कि मस्जिद के नाम 32 डिसमिल जमीन है और निर्माण 30 डिसमिल पर ही हो रहा है.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शिकायत के बाद पूरी जमीन की पैमाइश कराई गई है. जांच अभी जारी है और सभी सरकारी अभिलेखों की जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है या नहीं.

स्थानीय लोगों के अनुसार मस्जिद का निर्माण 2002 में शुरू हुआ था और 2004 से यहां नमाज अदा की जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मस्जिद निर्माण को लेकर कई बार शिकायतें की गई थीं और हर बार प्रशासन ने पैमाइश कराई थी.

हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पैमाइश रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य बिंदु:

  • मदनी मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद.

  • मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद प्रशासन ने कराई पैमाइश.

  • मुस्लिम पक्ष का दावा, निर्माण मस्जिद की जमीन पर हो रहा है.

  • जिलाधिकारी ने कहा, जांच के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति.

  • विधायक ने कहा, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा.

Pls read:Uttarpradesh: सपा सांसद के आवास पर बिजली विभाग की छापेमारी, पिता पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *