संभल: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के संभल स्थित आवास पर बिजली विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है. अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंची थी. टीम में शामिल अवर अभियंता वीके गंगल और अजय शर्मा दूसरी मंजिल पर लगे बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तभी सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने उन्हें धमकाया.
अधिकारियों का आरोप है कि ममलूकुर्रहमान ने कहा, “सरकार बदलने दो, तुम्हारी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. सरकार बदलने पर एक-एक अधिकारी का हिसाब होगा.” इस धमकी से डरे अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
दोनों अवर अभियंताओं ने नखासा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है.
गौरतलब है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर पहले से ही बिजली चोरी का आरोप है. उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया था. जांच में पाया गया था कि उनके घर में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी. यह बिजली चोरी पिछले छह महीने से चल रही थी. सांसद बर्क पर हिंसा के भी आरोप हैं, और अब बिजली चोरी के इस नए मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
Pls read:Uttarpradesh: 2025 में कई छुट्टियां वीकेंड पर, लंबी छुट्टियों का भी मौका