रुड़की (उत्तराखंड): रुड़की के दिल्ली रोड पर स्थित एक पुरानी गाड़ियों की दुकान से एक युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने थार कार चुरा ली। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार दोपहर की है। सती मोहल्ला निवासी जावेद की “रायल कार बाजार” नामक दुकान पर एक युवक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया और दुकान में मौजूद थार कार की कीमत पूछी। दुकानदार ने 14.5 लाख रुपये कीमत बताई, जबकि युवक ने 12 लाख रुपये देने की बात कही। कुछ देर बातचीत के बाद युवक ने टेस्ट ड्राइव के लिए कार मांगी। दुकानदार ने कार में बैटरी और पेट्रोल भरवाया और युवक को कार दे दी।
लेकिन युवक कार लेकर वापस नहीं आया। लगभग आधे घंटे बाद जब दुकानदार ने युवक को ढूंढा तो वह गायब था। इस दौरान युवक का साथी भी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।
Pls read:Uttarakhand: मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर