
शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना रामपुर उपमंडल में हुई जहाँ एक कार गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। दूसरी घटना सुन्नी में हुई जहाँ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
रामपुर कार हादसा: पुलिस ने बताया कि सोमवार रात शिमला से लगभग 127 किलोमीटर दूर भद्राश के पास यह दुर्घटना हुई। कार चालक मिंटू चौहान (27) ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे कार गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में मिंटू चौहान, उनकी पत्नी शीतल चौहान (28) और आलोक शर्मा (24) की मौत हो गई। अरुण चौहान (23) घायल हो गए हैं और उनका इलाज खानेरी के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में चल रहा है। सभी मृतक और घायल ननखरी तहसील के निवासी थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुन्नी ट्रक हादसा: सुन्नी लुहरी मार्ग पर मालगी के पास सोमवार देर रात एक सीमेंट से भरा ट्रक (HP 11-5762) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक होशियार सिंह (48) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे इस हादसे की सूचना मिली। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी सुन्नी ने इस हादसे की पुष्टि की है।
Pls read:HImachal: प्रदेश में 6000 से अधिक कारोबारियों को पीएम स्वनिधि योजना से मिल सकता है लोन